मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2024 12:31 अपराह्न

printer

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय परिसर में सुगम्यता हेल्‍प डेस्‍क का शुभारंभ किया

 

 भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ ने आज दिल्‍ली में सर्वोच्‍च न्‍यायालय परिसर में सुगम्यता हेल्‍प डेस्‍क का शुभारंभ किया। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह पहल न्यायमूर्ति रविन्द्र भट्ट की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट के साथ शुरू हुए मिशन के तहत है। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि समिति ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय को विशेष आवश्यकता वाले लोगों के लिए सुगम्‍य बनाने के उद्देश्य से अनेक सुझाव दिए हैं। इनमें सिर्फ दिव्यांगजन नहीं, बल्कि वरिष्‍ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं और अन्य सभी ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें विशेष सहायता की जरूरत है।