मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 4, 2025 8:30 पूर्वाह्न

printer

भारत के मानुष शाह और दीया चितले आज डब्ल्यूटीटी सिंगापुर स्मैश में मिक्‍सड डबल्‍स का प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगे

सिंगापुर में आज शाम सिंगापुर स्मैश विश्व टेनिस प्रतियोगिता के मिश्रित युगल प्री-क्वार्टरफाइनल में भारत के मानुष शाह और दिया चिताले का सामना मैक्सिको के मार्कोस मैड्रिड और अरांत्क्सा कोसियो की जोड़ी से होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दिन में तीन बजकर तीस मिनट पर  शुरु होगा।             

 

वहीं, महिलाओं की युगल स्पर्धा में भारत की अहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी का सामना थाईलैंड की सुथासिनी सावेट्टाबट और ओरावान परानांग से होगा। भारतीय खिलाड़ी यशस्विनी घोड़पड़े और ऑस्ट्रेलिया की उनकी जोड़ीदार मिन्ह्युंग जी का सामना आज सुबह स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रोम और क्रिस्टिना कालबर्ग की जोड़़ी से होगा।

 

इससे पहले, महिला एकल में भारत की प्रमुख खिलाड़ी श्रीजा अकुला को चीन की हे झुओजिया से 3 – 2 अंकों से हार का सामना करना पड़ा। उनकी साथी मनिका बत्रा भी रोमानिया की एलिजाबेटा समारा से 3-1 से हार गईं। जबकि शुरूआती दौर में यशस्विनी घोड़पड़े को जापान की मिवा हारिमोतो से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला