मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2024 7:22 अपराह्न

printer

भारत के महाधिवक्ता आर वेंकटरमणी नई दिल्‍ली में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में शामिल हुए 

भारत के महाधिवक्ता आर वेंकटरमणी ने आज इस बात पर बल दिया कि दुनियाभर के सभी प्रतिस्पर्धी नियामक डिजिटल बाजारों के उभरते रुझानों से जूझ रहे हैं। उन्‍होंने आज नई दिल्‍ली में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग-सीसीआई के 15वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में यह बात कही। श्री वेंकटरमणी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के परिदृश्य में अब निजता और आंकड़ों का महत्व बहुत बढ़ गया है। उन्‍होंने कहा कि निजता मौलिक अधिकार है जो डाटा सुरक्षा कानूनों के महत्व से जुड़ा है। श्री वेंकटरमणी ने कहा कि व्‍यवहारीय अर्थशास्त्र उपयोगी है क्‍योंकि यह मानव प्राथमिकताओं के बारे में अंतर्दृष्टि उपलब्‍ध कराता है।

भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग की अध्‍यक्ष रवनीत कौर ने कहा कि सीसीआई कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता के बारे में बाजार अध्ययन जारी करने की प्रक्रिया में है। उन्‍होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता की क्रांतिकारी क्षमताएं प्रतिस्पर्धी संभावनाओं के लिए महत्‍वपूर्ण हैं।