भारत के प्रमुख उद्योग क्षेत्र में जुलाई में 6.1% की वृद्धि दर्ज की गई है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, आठ प्रमुख उद्योगों का संयुक्त सूचकांक सीमेंट, कोयला, कच्चा तेल, बिजली, उर्वरक, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद और इस्पात सहित प्रमुख क्षेत्रों के उत्पादन को मापता है। इस्पात उत्पादन की वृद्धि दर तीन महीने के उच्चतम स्तर सात दशमलव दो प्रतिशत पर पहुंच गई है। सीमेंट उत्पादन चार महीने के उच्चतम स्तर पांच दशमलव पांच प्रतिशत पर पहुंच गया। इस वर्ष बेहतर मानसून के कारण खरीफ की बुआई में तेजी से पेट्रोलियम उत्पादन बढ़कर आठ महीने के उच्चतम स्तर छह दशमलव छह प्रतिशत पर पहुंच गया। उर्वरक उत्पादन सात महीने के उच्चतम स्तर पांच दशमलव तीन प्रतिशत पर पहुंच गया। जुलाई में कोयला उद्योग का उत्पादन छह दशमलव आठ प्रतिशत और बिजली उत्पादन सात प्रतिशत बढ़ा।