मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 10, 2025 8:30 अपराह्न

printer

भारत के पहले पानी के नीचे संग्रहालय और कृत्रिम मूंगा चट्टान को महाराष्ट्र के सिंधुर्गुर्ग जिले के वेंगुर्ला में निवेटी रॉक्स के पास आईएनएस गुलदार के आसपास विकसित किया जाएगा

भारत के पहले पानी के नीचे संग्रहालय और कृत्रिम मूंगा चट्टान को महाराष्ट्र के सिंधुर्गुर्ग जिले के वेंगुर्ला में निवेटी रॉक्स के पास आईएनएस गुलदार के आसपास विकसित किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा समर्थित इस परियोजना का उद्देश्य स्कूबा डाइविंग और भविष्य के पनडुब्बी पर्यटन और समुद्री संरक्षण को बढ़ावा देना है।

 

पर्यटन मंत्रालय ने परियोजना के लिए करीब 47 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है।