भारत के नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता जीत ली है। कल रात स्टेड सेबेस्टियन चार्लेटी में आयोजित प्रतियोगिता में दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता नीरज ने 88.16 मीटर थ्रो के साथ यह खिताब जीता। जर्मनी के जूलियन वेबर 87.88 मीटर के अपने सर्वोत्तम प्रयास के साथ दूसरे और ब्राजील के लुईज मौरिसियो दा सिल्वा 86.62 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
इस सीजन में पहली बार नीरज चोपड़ा जूलियन वेबर से आगे निकलने में सफल रहे। पिछले महीने दोहा डायमंड लीग में वेबर ने 91.06 मीटर की दूरी निकाल कर नीरज को दूसरे स्थान पर कर दिया था।