मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2025 2:10 अपराह्न

printer

भारत के निर्यात में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 820 अरब 93 करोड़ डॉलर पर पहुंचा

भारत के वस्तुओं और सेवाओं के कुल निर्यात में अप्रैल-मार्च वर्ष 2024-25 के दौरान पांच दशमलव पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो पिछले वित्त वर्ष में सात सौ 78 दशमलव एक-तीन बिलियन डॉलर की तुलना में रिकॉर्ड आठ सौ बीस दशमलव नौ-तीन बिलियन डॉलर तक पहुंच गई।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार देश का कुल निर्यात आठ सौ बीस दशमलव नौ-तीन बिलियन डॉलर होने का जबकि कुल आयात नौ सौ 15 दशमलव एक-नौ बिलियन डॉलर होने का अनुमान है।

आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष मार्च में भारत का व्यापार घाटा बढ़कर 21 दशमलव पांच-चार बिलियन डॉलर हो गया।

इस महीने के दौरान व्यापारिक निर्यात शून्‍य दशमलव सात प्रतिशत बढ़कर 41 दशमलव नौ-सात बिलियन डॉलर हो गया। इस बीच, मार्च में व्यापारिक आयात ग्‍यारह दशमलव तीन प्रतिशत बढ़कर 63 दशमलव पांच-एक बिलियन डॉलर हो गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला