मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 24, 2024 1:49 अपराह्न

printer

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चन्‍द्र मुर्मू ने किया स्पेन के लेखा न्‍यायालय का दौरा

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक गिरीश चन्‍द्र मुर्मू ने लेखा संबंधी संस्‍थानों के बीच द्विपक्षीय सहयोग, विचारों के आदान-प्रदान और क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए स्पेन के लेखा न्‍यायालय का दौरा किया। श्री मुर्मू और लेखा न्‍यायालय की अध्‍यक्ष सुश्री एनरीक्‍वेटा चिकानो के बीच ऑडिट पद्धतियों और संस्‍थागत स्वतंत्रता पर केंद्रित चर्चा हुई।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए। श्री मुर्मू ने स्पेन के राज्य प्रशासन के नियंत्रक पाबलो एरेलानो पार्डो से भी मुलाकात की।