नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नौकरियों की कुल संख्या पिछले वर्ष 10 लाख से अधिक हो गई। मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी की साल 2024 की वार्षिक समीक्षा में जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। मंत्रालय के अनुसार भारत के उल्लेखनीय योगदान के साथ ही इस क्षेत्र में वैश्विक कार्यबल लगभग एक करोड़ 62 लाख तक पहुंच गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग चार लाख 53 हजार नौकरियों के साथ जलविद्युत क्षेत्र सबसे बड़ा नौकरी प्रदाता रहा है, जो वैश्विक हिस्सेदारी का कुल 20 प्रतिशत है। इसके बाद तीन लाख से अधिक रोजगार देने वाले सोलर फोटोवोल्टिक क्षेत्र का स्थान है। पवन ऊर्जा, तरल जैव ईंधन, ठोस बायोमास और सौर ताप तथा शीतलन क्षेत्रों ने भी बडा योगदान दिया है। मंत्रालय ने इस सफलता का श्रेय राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन, पीएम–कुसुम और पीएम सूर्य घर तथा सौर पीवी मॉड्यूल के लिए पीएलआई योजनाओं सहित प्रमुख गतिविधियों और कार्यक्रमों को दिया है।