मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2024 9:18 अपराह्न

printer

भारत के दृष्टिकोण पर केंद्रित बुद्धिजीवियों का सम्मेलन, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े होंगे मुख्य अतिथि

आगामी 2 मई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा विकसित भारत के दृष्टिकोण पर केंद्रित बुद्धिजीवियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता  उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम और रायपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक राजेश मूणत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। इसमें देश के अलग-अलग भागों से डॉक्टर, अर्थशास्त्री, चार्टर्ड एकाउंटेंट, व्यापारी सहित पंद्रह से ज्यादा क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे।

कार्यक्रम के संयोजक अमित चिमनानी, डॉक्टर विमल चोपड़ा, जे.पी. चंद्रवंशी और अमित मैशरी ने बताया कि इस सम्मेलन में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। साथ ही आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य पूरा करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श होगा।