टेनिस में, भारत के दिविज शरण और उनके इज़राइली साथी डैनियल कुकीरमैन फिनलैंड के हेलसिंकी में एचपीपी ओपन के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। इस जोड़ी ने कल रात प्री-क्वार्टर फाइनल में चेकिया के मेटेज वोसेल और डेनमार्क के जोहान्स इंगिल्डसन की जोड़ी को 7-6, 7-5 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में दिविज शरण और डैनियल कुकीरमैन का मुकाबला इटली के मार्को बोर्टोलोटी और फिनलैंड के पैट्रिक निकलास सालमिनेन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार आज रात 10 बजकर 20 मिनट पर खेला जाएगा।