अक्टूबर 24, 2024 6:58 पूर्वाह्न

printer

भारत के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज, अंतर-सरकारी परामर्श की सातवीं बैठक में लेंगे भाग

 
 
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्‍ज अंतर-सरकारी परामर्श-आईजीसी की सातवीं बैठक में भाग लेने के लिए आज से भारत के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और चांसलर शोल्‍ज कल अंतर-सरकारी परामर्श बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे।
 
 
आईजीसी एक पूर्ण सरकारी मंच है, जिसके अंतर्गत दोनों पक्षों के मंत्री अपने अधीन क्षेत्रों से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं और इसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री और चांसलर को देते हैं।
 
 
दोनों नेता कल सुरक्षा तथा रक्षा सहयोग, घनिष्‍ट आर्थिक सहयोग, उभरती और रणनीतिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हरित और सतत विकास साझेदारी तथा सहयोग पर वार्ता करेंगे। दोनों नेता जर्मन व्‍यवसाय के 18वें एशिया- प्रशांत सम्‍मेलन को भी संबोधित करेंगे।