मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 18, 2024 6:31 अपराह्न

printer

भारत के कठिन ट्रेक में शामिल कालिंदी खाल को पार कर 20 सदस्यीय ट्रेकिंग दल गंगोत्री से बदरीनाथ पहुंचा

भारत के कठिन ट्रेक में शामिल कालिंदी खाल को पार कर 20 सदस्यीय ट्रेकिंग दल गंगोत्री से बदरीनाथ पहुंच गया है। दल के सदस्यों ने 12 दिन में यह अभियान पूरा किया। इस सीजन में ट्रेक को पार करने वाला यह पहला दल है। गंगोत्री धाम से बदरीनाथ को जोड़ने वाला कालिंदी खाल ट्रेक समुद्रतल से 5 हजार 980 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

 

हिमालय के विभिन्न ग्लेशियर से गुजरने वाले 109 किलोमीटर लंबे और 80 प्रतिशत बर्फ से ढके इस ट्रेक को पार करने में 10 से 12 दिन लगते हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला