भारत ने मलेशिया के कुचिंग में एशियाई डबल्स स्क्वैश चैंपियनशिप में चार पदक पक्के कर लिए हैं।
मिक्सड डबल्स सेमीफाइनल में, अभय सिंह और अनाहत सिंह ने मलेशिया के आइना अरमानी और सियाफिक कमाल को 2-1 से हराया। इस जोडी का सामना फाइनल में मलेशिया के राचेल अर्नोल्ड और अमीशराज चंद्रन से होगा। पुरुष डबल्स में, अभय सिंह और वेलावन सेंथिलकुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग चीन के ची हिम वोंग और मिंग टैंग को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह जोडी खिताबी मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगी। महिला डबल्स सेमीफाइनल में अनाहत और जोशना चिनप्पा ने हांगकांग चीन की क्रिस्टी वोंग पो युई और टोबी त्से यी लैम को 2-0 से हराया। फाइनल में इस जोडी का मुकाबला मलेशिया की आइना अमानी और यी शिन यिंग की जोड़ी से होगा।