भारत के एन. श्री राम बालाजी और ऋत्विक बोलिपल्ली की जोड़ी ने ए.टी.पी. टेनिस चैलेंजर टूर में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है। इटली में, कल फाइनल में बालाजी और बोलिपल्ली की जोड़ी ने फ्रांस के थियो एरिबेज और पुर्तगाल के फ्रांसिस्को कैब्राल की जोड़ी हराया। ऋत्विक बोलिपल्ली ने दूसरी बार ए.टी.पी. चैलेंजर टूर का खिताब जीता है। इससे पहले, बोलिपल्ली ने पिछले महीने कजाकिस्तान में अल्माटी ओपन में अर्जुन काधे के साथ खिताब जीता था। बालाजी ने पहली बार ए.टी.पी. चैलेंजर टूर का खिताब जीता है।
Site Admin | नवम्बर 24, 2024 9:42 पूर्वाह्न
भारत के एन. श्री राम बालाजी और ऋत्विक बोलिपल्ली की जोड़ी ने जीता ए.टी.पी. टेनिस चैलेंजर टूर में पुरुष डबल्स का खिताब
