भारत के ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली और कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस की जोडी ने सैंटियागो में चिली ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है। भारतीय-कोलंबियाई जोड़ी ने अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज और एंड्रेस मोल्टेनी की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-3, 6-2 से हरा दिया। यह ऋत्विक और निकोलस का डबल्स जोडी के रूप में पहला खिताब है।
Site Admin | मार्च 2, 2025 11:30 पूर्वाह्न
भारत के ऋत्विक चौधरी बोलिपल्ली और कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस की जोडी ने सैंटियागो में चिली ओपन टेनिस के पुरुष डबल्स का खिताब जीता
