वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निर्यात में 2025-26 की पहली तिमाही में 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री गोयल ने कहा कि मेक इन इंडिया पहल के कारण 2014-15 से लेकर अब तक इस एक दशक के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन में 31 बिलियन डॉलर से 133 बिलियन डॉलर तक की तीव्र वृद्धि हुई है।
श्री गोयल ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने कई प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में भारत में दो मोबाइल विनिर्माण इकाईयां थीं। ये इकाईयां आज बढ़कर तीन सौ से अधिक हो चुकी हैं। श्री गोयल ने कहा कि भारत मोबाइल आयातक से विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन विनिर्माता बन चुका है। यह इस यात्रा के सबसे बड़े परिवर्तनों में से एक है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में सौर मॉड्यूल, नेटवर्किंग उपकरण और चार्जर अडाप्टर्स से व्यापक स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हुए हैं। निर्यात को सशक्त बनाने में इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।