मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 2, 2025 1:54 अपराह्न

printer

भारत के आर. प्रज्ञाज्ञनंदा ने चेक गणराज्य में प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की

भारत के आर. प्रज्ञाज्ञनंदा ने चेक गणराज्य में प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस बीच, भारत के अरविंद चितंबरम और अमरीका के सैम शंकलैंड की बाजी ड्रॉ रही। प्रज्ञाज्ञनंदा और चितंबरम के चौथे दौर के बाद तीन अंक हैं और वे शीर्ष पर चjल रहे हैं। अन्य मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के वेई यी ने चेक गणराज्‍य के डेविड नवारा को हराया, जबकि नीदरलैंड के अनीश गिरी और तुर्की के गुरेल एडिज़ की बाजी ड्रॉ रही। चेक ग्रैंडमास्‍टर गुयेन थाई दाई वान ने वियतनाम के क्वांग लेम ले के साथ ड्रॉ खेला। दोनों भारतीयों ने अन्‍य खिलाडियों से पूरे एक अंक की बढत बना रखी है। प्रतियोगिता में अभी पांच राउंड शेष हैं और ऐसा लग रहा है कि खिताब की दौड़ भारतीय खिलाडियों के बीच रहेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला