स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भारत के आयुष और हर्बल उत्पादों के निर्यात में छह प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। यह वर्ष 2023-24 में 64.90 करोड डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 68.80 करोड डॉलर से अधिक हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आयुष निर्यात संवर्धन परिषद की स्थापना से वैश्विक स्तर पर पहुंच मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि इससे भारत की पारंपरिक औषधियों और हर्बल उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग बढ़ी है। इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत की सदियों पुरानी स्वास्थ्य विरासत विश्व भर में पहुंच रही है।