भारत के अर्जुन एरिगैसी ने शतरंज मास्टर्स कप जीत लिया है। लंदन में हुए फाइनल में, कल अर्जुन ने मैक्सिम वाशियर-लाग्रेव को शिकस्त दी। 16 खिलाड़ियों के इस नॉकआउट टूर्नामेंट को जीतकर अर्जुन अब फिडे सर्किट में शीर्ष पर हैं। अब वे सर्बिया में रविवार से शुरू हो रहे यूरोपीय शतरंज क्लब कप में चुनौती पेश करेंगे।
Site Admin | अक्टूबर 18, 2024 8:50 पूर्वाह्न
भारत के अर्जुन एरिगैसी ने जीता शतरंज मास्टर्स कप
