मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2025 4:48 अपराह्न

printer

भारत कूलिंग एक्शन प्लान लागू करने वाला अग्रणी देश बना: केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने आज कहा कि भारत कूलिंग एक्‍शन प्‍लान लागू करने वाले दुनिया के पहले देशों में से एक बन गया है। नई दिल्ली में 31वें विश्व ओज़ोन दिवस कार्यक्रम के दौरान अपने वीडियो संदेश में, केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि भारत हाइड्रोफ्लोरोकार्बन के उत्पादन और उपयोग में 67 दशमलव 5 प्रतिशत की कमी लाने में सफल रहा है।

 

मंत्रालय में सचिव तन्मय कुमार ने कहा कि लोगों को अनावश्यक उपभोग से दूर रहकर संसाधनों के समुचित उपयोग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंत्रालय, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के साथ मिलकर 120 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण प्रदान करेगा ताकि छात्रों को इस क्षेत्र की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके। विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में देश भर से छात्र और प्रतिनिधि एकत्रित हुए।