दिसम्बर 29, 2025 9:45 अपराह्न

printer

भारत की स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता 2025 नवंबर में 130 गीगावाट से अधिक हो गई

भारत की स्थापित सौर ऊर्जा क्षमता इस वर्ष नवंबर में एक सौ 30 गीगावाट से अधिक हो गई है। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सौर ऊर्जा क्षमता में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि सौर पार्क विकास और अल्ट्रा-मेगा सौर ऊर्जा परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष विभिन्न सौर पार्कों में तीन हजार मेगावाट से अधिक की क्षमता वाली सौर परियोजनाओं को शुरू किया गया है। इसी प्रकार, लगभग तीन गीगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं को भी शुरू किया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला