जर्मनी के सुहल में जूनियर विश्वकप निशानेबाजी में भारत की सांभवी श्रवण क्षीरसागर ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
इसी स्पर्धा में भारत की ओजस्वी ठाकुर ने रजत पदक हासिल किया।
इससे पहले पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में नारायन प्रणव वनिता सुरेश को कांस्य पदक मिला। मुकेश नेलावली ने पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।
भारत पदक तालिका में दो स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदकों सहित कुल आठ पदक लेकर सबसे ऊपर है।