भारत की शर्वरी सोमनाथ शिंदे ने कनाडा के विनिपेग में आयोजित विश्व युवा तीरंदाजी प्रतियोगिता की अंडर-18 व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। शर्वरी ने रोमांचक फाइनल में दक्षिण कोरिया के किम येवॅान को 6-5 से हराया।
पहले तीन सेट के बाद शर्वरी 4-1 से आगे थीं, लेकिन किम येवॉन ने शानदार वापसी की और मैच को बराबरी पर ला दिया। शूटऑफ में किम ने नौ स्कोर किया, जबकि शर्वरी ने दस स्कोर कर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।
शर्वरी शिंदे इस प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं। शनिवार को चिकिता तानीपार्थी ने अंडर-21 व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा का खिताब जीता था। उन्होंने कोरिया की येरिन पार्क को 142-136 से मात दी।