जनवरी 8, 2026 7:59 पूर्वाह्न

printer

भारत में सुधारों की प्रक्रिया तेज गति से जारी, चालू वित्‍त वर्ष में देश की वास्तविक जी.डी.पी. वृद्धि दर 7.4% रहने का अनुमान: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की “रिफार्म एक्सप्रेस” लगातार गति पकड़ रही है, क्योंकि चालू वित्त वर्ष में देश की सकल घरेलू उत्‍पाद-जीडीपी में 7.4% की वृद्धि का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 6.5% थी। जीडीपी के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वृद्धि एनडीए सरकार के निरंतर निवेश प्रोत्साहन और मांग-आधारित नीतिगत उपायों के कारण संभव हो रही है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचागत विकास, विनिर्माण प्रोत्साहन, डिजिटल सार्वजनिक वस्तुएं और व्यापार में सुगमता जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयास एक समृद्ध भारत के सपने को साकार करने की दिशा में लक्षित हैं।

 

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय -एन.एस.ओ के आंकड़ों से पता चलता है कि सेवा क्षेत्र का मजबूत प्रदर्शन विकास का एक प्रमुख चालक बना हुआ है। चालू वित्त वर्ष में वित्तीय सेवाओं, रियल एस्टेट, पेशेवर सेवाओं और सार्वजनिक प्रशासन में स्थिर कीमतों पर 9.9% की वृद्धि का अनुमान है।

 

व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण संबंधी सेवाओं में 7.5% की वृद्धि का अनुमान है। द्वितीयक क्षेत्र में वृद्धि स्थिर रहने की उम्मीद है। वहीं, विनिर्माण और निर्माण में 7% की वृद्धि का अनुमान है, जबकि कृषि क्षेत्र में 3.1% की वृद्धि दर्ज होने का अनुमान है।

 

केंद्रीय बजट में घोषित आयकर छूट और उसके बाद वस्तुओं तथा सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती के कारण वित्त वर्ष 2025-26 में वास्तविक निजी अंतिम उपभोग व्यय में 7% की वृद्धि का अनुमान है।