अक्टूबर 31, 2024 9:10 पूर्वाह्न

printer

भारत की मानसी अहलावत ने विश्‍व कुश्‍ती चैपिंयनशिप में जीता कांस्‍य पदक

भारत की मानसी अहलावत ने अलबानिया में 23 वर्ष से कम उम्र की विश्‍व कुश्‍ती चैपिंयनशिप में कांस्‍य पदक जीता। मानसी को 59 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्‍य पदक मिला। मानसी ने क्‍वार्टर फाइनल में प्रतियोगिता की स्‍वर्ण पदक विजेता सोलोमिया वाइनक को चार-शून्‍य से हराया था। उन्‍होंने पूर्व विश्‍व चैपिंयन जकारा विन्‍चेटर को भी पहले राउंड में दो-एक से मात दी थी।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला