मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 23, 2025 1:48 अपराह्न

printer

भारत की प्रणति नायक ने फेडरेशन इंटरनेशनेल डी जिमनास्टिक विश्व कप में महिला वॉल्ट फाइनल में कांस्य पदक जीता

तुर्की के अंताल्या में भारत की प्रणति नायक ने फेडरेशन इंटरनेशनेल डी जिमनास्टिक विश्व कप में महिला वॉल्ट फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है।

दो बार की एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता प्रणति ने कल शाम 13 दशमलव 4-1-7 का स्कोर बनाकर विश्व कप में अपना पहला पदक प्राप्‍त किया।

अमरीका की जयला हैंग ने 13 दशमलव 6-6-7 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और अमरीका की ही क्लेयर पीज़ ने 13 दशमलव 5-6-7 अंक के साथ रजत पदक जीता।