भारत की पुरुष रग्बी सेवेन्स टीम ने मस्कट में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवेन्स ट्रॉफी 2025 में उपविजेता बनकर रजत पदक हासिल किया। इस प्रदर्शन के साथ भारत अब जापान, श्रीलंका और चीन जैसी एशिया की शीर्ष टीमों शामिल हो गया है।
भारतीय टीम ने आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सऊदी अरब को 17-0 से हराया, लेकिन फाइनल में उसे कज़ाख़स्तान से हार का सामना करना पड़ा।
प्रतियोगिता के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने तीनों मैच जीत कर भारत आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गया था।