भारत की पीवी सिंधु ने कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने आज जापान की टोमोको मियाज़ाकी को हराया रोमांचक म़ुकाबले में 32 मिनट से मात दी। सिंधु चौथी बार मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। कल क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची या चीन की गाओ फांग जी से होगा।
दूसरी ओर पुरूष वर्ग में भारत के आयुष शेट्टी को पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में चीन के शी युकी से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही लक्ष्य इस वर्ग में टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।