भारत की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड – एनआरएल ने सोमवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपना संपर्क कार्यालय खोला। एनआरएल का यह विदेश में पहला कार्यालय है। बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने एनआरएल के प्रबंध निदेशक भास्कर ज्योति फुकन की उपस्थिति में संपर्क कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के निदेशक खालिद अहमद और एनआरएल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भारत और बांग्लादेश ने पिछले दशक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ोतरी, मजबूत आर्थिक संबंध और सम्पर्क सुविधा में विस्तार इस परिवर्तन के कुछ प्रमुख बिन्दु हैं। श्री वर्मा ने कहा कि बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग जहां इन संबंधों की पहचान है वहीं मैत्री पाइपलाइन इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में बढ़ती साझेदारी का प्रमाण है।
News On AIR | मार्च 12, 2024 9:12 अपराह्न
भारत की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अपना संपर्क कार्यालय खोला