मार्च 17, 2025 11:58 पूर्वाह्न

printer

भारत की नदियों में 6,327 डॉल्फ़िन का अनुमान

भारत में पहले डॉल्फिन मछली सर्वेक्षण के अनुसार पूरे देश की नदियों में 6,327 डॉल्फ़िन का अनुमान है। इसमें असम की 5 नदियों में 635 डॉल्फ़िन हैं। हाल ही में गुजरात के जूनागढ़ में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार असम में डॉल्फ़िन को खीहू के नाम से जाना जाता है। गुवाहाटी के पास कुलसी नदी में एक नर गंगा डॉल्फ़िन को सैटेलाइट टैग किया गया है। यह भारत और दुनिया में पहली बार था कि गंगा नदी डॉल्फ़िन को टैग किया गया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला