मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 1:12 अपराह्न

printer

भारत की डाक प्रणाली अब दुनिया का सबसे बड़ा डोरस्टेप बैंकिंग नेटवर्क है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत की डाक प्रणाली अब दुनिया का सबसे बड़ा डोरस्टेप बैंकिंग नेटवर्क है, जो सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करता है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्री मोदी ने कहा कि सरकार के अभूतपूर्व प्रयासों से देश का विनम्र डाकिया वित्तीय समावेशन का अग्रदूत बन गया है।
 
 
श्री सिंधिया ने कहा कि भारतीय डाकघर और भारतीय डाक भुगतान बैंक ने दुनिया के सबसे पुराने डाक नेटवर्कों में से एक को दुनिया की सबसे बड़ी डोरस्टेप बैंकिंग प्रणाली के रूप में पुनर्परिभाषित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक भुगतान बैंक 140 करोड़ लोगों के घर तक सीधे पहुँच बनाई है।