मई 24, 2024 2:08 अपराह्न

printer

भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण के फाइनल में पहुंची

भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रियांश की जोड़ी तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। टीम ने कड़े सेमीफाइनल में मेजबान देश की हान सेउंगयोन और यांग जेवॉन की जोड़ी को हराया। इसके साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में दूसरा पदक पक्का कर लिया। इससे पहले बुधवार को ज्योति, परनीत कौर और अदिति स्वामी की कंपाउंड महिला टीम ने फाइनल में पहुंचकर पदक पक्का किया था। अब ज्योति और प्रियांश की जोड़ी का सामना कल अमरीका की ओलिविया डीन और सायेर सुलिवान से होगा।