मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2023 5:04 अपराह्न | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

भारत की जी-20 अध्यक्षता में अवसंरचना कार्यसमूह की चौथी बैठक खजुराहो में संपन्न

भारत की जी-20 अध्यक्षता में अवसंरचना कार्यसमूह की चौथी बैठक खजुराहो में कल संपन्न हो गई। बैठक में 14 सदस्य देशों, 8 विशेष आमंत्रित देशों के 54 प्रतिनिधि मंडलों और 9 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा 7 देशों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लिया। बैठक में अवसंरचना निवेश के विभिन्न पहलूओं के बारे में चर्चा की गई। बैठक में प्रतिनिधियों को खजुराहो की संस्कृति और इतिहास को जानने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने खजुराहो के मंदिरों और यूनेस्को विश्व धरोवर स्थल का भी भ्रमण किया। आज भी विदेशी प्रतिनिधियों के लिए क्रिकेट सहित विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया है।