दुबई में कल रात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एक भी प्रतिनिधि न भेजने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड-पीसीबी की कड़ी आलोचना की जा रही है। फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने खिताब जीता। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक रोजर टूसे खिलाड़ियों को बधाई देने मंच पर पहुंचे ।
पीसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी और चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट निदेशक सुमैर अहमद कल दुबई में थे, लेकिन कथित तौर पर उन्हें मंच पर आमंत्रित नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस्लामाबाद में संसदीय कार्यों का हवाला देते हुए दुबई नहीं गए। वह पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान की ओर से एक भी प्रतिनिधि न भेजना उनकी समझ से परे है।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान का 29 वर्षों में पहला घरेलू टूर्नामेंट था, लेकिन पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई।