मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 30, 2024 4:44 अपराह्न

printer

भारत की जीडीपी 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आठ प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और वह दिन दूर नहीं जब यह वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी। आज नई दिल्ली में ”विकसित भारत की ओर यात्रा” नामक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि महामारी से जूझने के बाद भी भारत नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय बजट के उपरांत आयोजित किया जा रहा है।

 

    

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार जिस गति से बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रही है वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय को संसाधन निवेश का सबसे बड़ा उत्पादक माध्यम कहा जाता है। श्री मोदी ने कहा कि 2004 में यूपीए सरकार के पहले बजट में पूंजीगत व्यय लगभग 90 हजार करोड़ रुपये था और 2014 में यह बढ़कर दो लाख करोड़ रुपये हो गया। उन्होंने कहा कि बजट का आकार अब तीन गुना बढ़कर 48 लाख करोड़ रुपये हो गया है। श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने मंत्रालयों के आवंटन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। श्री मोदी ने कहा कि भारत उच्च विकास और कम मुद्रास्फीति वाला एकमात्र देश है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने जीवनयापन में सरलता, कौशल विकास और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि रोजगार पैदा करने वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग पर भी विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने सभी नागरिकों के लिए जीवन में सरलता और गुणवत्ता सुनिश्चित कर रही है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत की नीति, समर्पण, संकल्प, फैसले पूरी दुनिया को देश में निवेश के लिए आकर्षित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास और स्थिरता का प्रतीक है।