न्यूयॉर्क में भारत की ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने इंडोनेशिया की इरीन सुकंदर को हराकर विश्व रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है । हम्पी ने 11वें राउंड में 8.5 अंक हासिल करके टूर्नामेंट में जीत हासिल की। कोनेरू हम्पी, चीन की जू वेनजुन के बाद यह खिताब एक से ज्यादा बार जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई है।
हम्पी ने इससे पहले 2019 में जॉर्जिया में यह प्रतियोगिता जीती थी। पुरुष वर्ग में, रूस के वोलोडर मुर्ज़िन ने यह चैंपियनशिप अपन नाम की है। मुर्ज़िन की जीत ने उन्हें नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव के बाद दूसरा सबसे कम उम्र का फिडे विश्व रैपिड चैंपियन बना दिया है।