जुलाई 28, 2025 7:18 अपराह्न

printer

भारत की औद्योगिक वृद्धि मापने वाला औद्योगिक उत्पादन सूचकांक मई की संशोधित वृद्धि दर एक दशमलव नौ प्रतिशत के मुकाबले जून में घटकर डेढ प्रतिशत रह गया

भारत की औद्योगिक वृद्धि मापने वाला औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) मई की संशोधित वृद्धि दर एक दशमलव नौ प्रतिशत के मुकाबले जून में घटकर डेढ प्रतिशत रह गया। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय के आंकडों के अनुसार फैक्‍ट्री उत्‍पादन पिछले वर्ष जून में चार दशमलव नौ प्रतिशत की दर से बढा था।

    आईआईपी में शामिल तीन प्रमुख क्षेत्रों में से विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर मई की दो दशमलव छह प्रतिशत के मुकाबले बढकर जून में तीन दशमलव नौ प्रतिशत हो गई। हालांकि, खनन उत्‍पादन में आठ दशमलव सात प्रतिशत की गिरावट आई और बिजली उत्‍पादन में भी दो दशमलव छह प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला