भारत की एकता भयान ने जापान में विश्व पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप में महिलाओं की एफ-51 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने 20.12 मीटर के साथ सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
भारत के ही कशिश लाकड़ा ने 14.56 मीटर के साथ रजत पदक जीता। अल्जीरिया के नादजेट बाउचरफ को कांस्य पदक मिला।
पैरा एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता दीप्ति ने कल महिलाओं की 400 मीटर टी20 श्रेणी में 55.07 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 25 मई तक चलेगी।