दिसम्बर 15, 2024 7:52 अपराह्न

printer

भारत की एकता और अखंडता के प्रति सरदार पटेल का समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा- दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री आतिशी ने आज भारत-रत्‍न और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के प्रति सरदार पटेल का समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

    दिल्‍ली विधानसभा में नेता-प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्‍ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि सरदार पटेल एक महान स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के शिल्पी और ‘राष्ट्रीय एकता’ के अद्वितीय प्रतीक  थे। 

    दिल्‍ली कांग्रेस के अध्‍यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता में सरदार पटेल का योगदान, संघर्ष, साहस और संकल्प लोगों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।