नौसेना की पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने आज दोहराया कि देश की आर्थिक खुशहाली, रणनीतिक आज़ादी और पूरी राष्ट्रीय ताकत समुद्र से गहराई से जुड़ी हुई है। मुंबई में पश्चिमी कमान के ऑफिसर्स मेस, सुमेरु में संवाददाता सम्मेलन में श्री स्वामीनाथन ने कहा कि यह ज़रूरी है कि देश और नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए भौगोलिक-राजनीतिक और भौगोलिक-आर्थिक माहौल में अलग-अलग रुझानों, खतरों और चुनौतियों पर करीब से नज़र रखी जाए।
यह बातचीत नौसेना दिवस समारोह का हिस्सा थी, जो 4 दिसंबर को नौसेना के ऑपरेशन ट्राइडेंट के ज़रिए 1971 में पाकिस्तान पर भारत की निर्णायक जीत की याद में मनाया जाता है।
नौसेना की पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ ने क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों के बारे में भी बात की और समुद्री सुरक्षा बनाए रखने और राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए पश्चिमी कमान द्वारा जहाजों, पनडुब्बी और विमानों से 24×7 तैनाती पर ज़ोर दिया।