भारत की आकांक्षा सालुंखे ने फ्रांस में कूज़िक्स 2024 के दूसरे अंतर्राष्ट्रीय महिला स्क्वैश ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीत लिया है। आकांक्षा ने कल फाइनल में मलेशिया की यश्मिता जदीश कुमार को सीधे सेटों में 11-7, 11-7, 11-6 से हरा दिया।
इससे पहले विश्व की 73वीं रैंकिंग और टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त आकांक्षा सालुंखे ने सेमीफाइनल में मिस्र की मेन्ना वालिद को 15-13, 11-9, 11-6 से हराया था।