मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2025 2:29 अपराह्न

printer

भारत की अर्थव्यवस्था 2028 तक वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी: मॉर्गन स्टेनली

भारत की अर्थव्यवस्था 2028 तक वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी और 2035 तक दोगुनी से भी ज़्यादा बढ़कर 10.6 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। मॉर्गन स्टेनली की आज जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की अर्थव्यवस्था लगभग एक ट्रिलियन डॉलर की होगी और 2030 और 2035 के बीच ये राज्य शीर्ष 20 वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होंगे।

   

पिछले पाँच वर्षों में रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार दिखाने वाले राज्य छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश हैं।

   

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत आने वाले दशक में वैश्विक विकास का पांचवां हिस्सा हासिल करेगा और कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों की आय वृद्धि के लिए आवश्यक बन जाएगा। इस परिणाम को प्राप्त करने के लिए अन्य बातों के अलावा भारत के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों की भूमिका महत्वपूर्ण है।