भारत की अंडर-20 महिला फुटबाल टीम ताशंकद के डोस्टलिक स्टेडियम में आज उज्बेकिस्तान के साथ दूसरा और अंतिम मैत्री मैच खेलेगी। मैच भारतीय समयानुसार रात साढे आठ बजे शुरू होगा।
सोमवार को पहला मैत्री मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था। हाफ टाईम तक उज्बेकिस्तान की 1-0 की बढत के बाद सुलंजना राउल ने 79वें मिनट में गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया।
दोनों टीमें अगले महीने एएफसी अंडर-20 महिला एशियन कप क्वालिफायर की तैयारी में लगी हैं। क्वालिफायर में भारत का सामना इंडोनेशिया, तुर्कमेनिस्तान और म्यांमा से होगा। जबकि उजबेकिस्तान का मुकाबला बहरीन, उत्तरी मरियाना द्वीप और जॉर्डन से होगा। प्रत्येक ग्रुप की विजेता टीमें और दूसरे स्थान की शीर्ष तीन टीमें अगले वर्ष थाइलैंड में फाइनल प्रतियोगिता के लिये क्वालिफाई करेंगी।