केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा है कि भारत का स्वास्थ्य पर्यटन केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और मानसिक आरोग्यता पर भी ध्यान केंद्रित करता है। मुम्बई में आज आयुष मेडिकल वेल्यू ट्रैवल शिखर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि आयुष पद्धतियां और परंपरागत उपचार सामूहिक रूप से समग्र स्वास्थ्य सेवाओं के मानक स्थापित करते हैं और वैश्चिक स्वस्थ्य पर्यटन क्षेत्र में भारत को अद्वितिय बनाते हैं।
श्री जाधव ने कहा कि हर वर्ष हजारों विदेशी, आयुर्वेदिक चिकित्सा के लिए भारत आते हैं। उन्होंने पिछले दशक में आयुष उपचार पद्धतियों की बढती मांग पर प्रकाश डाला। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन आयुष मंत्रालय ने महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से किया है।