नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज कहा कि भारत का सौर ऊर्जा उत्पादन मॉडल दुनिया में सबसे सफल है। नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन सभा के दौरान मीडिया से बातचीत में श्री जोशी ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत 21 लाख रूफटॉप सोलर इकाइयां स्थापित की गई हैं और लगभग पचास प्रतिशत लोगों का बिजली बिल शून्य हो गया है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत किसान सौर ऊर्जा का उत्पादन और बिक्री कर रहे हैं। श्री जोशी ने कहा कि भारत सौर गठबंधन सभा में सदस्य देशों के साथ अपने अनुभव साझा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सदस्य देश दुनियाभर के सौर ऊर्जा उत्पादन में लगभग चालीस प्रतिशत का योगदान दे रहे हैं।
सौर गठबंधन के महानिदेशक आशीष खन्ना ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि इस बार सौर गठबंधन सभा में 125 देशों और 50 से ज़्यादा संगठनों के मंत्री और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय सभा के दौरान छोटे द्वीपीय देशों द्वारा संयुक्त खरीद, एक सूर्य एक विश्व एक ग्रिड कार्यक्रम के तहत सभी देश कैसे काम करेंगे और रीसाइक्लिंग के मानक कैसे तैयार किए जाएंगे जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
श्री खन्ना ने कहा कि सौर ऊर्जा के उपयोग की संभावना तलाश रहे देश इस बारे में मार्गदर्शन के लिए भारत की ओर देख रहे हैं।