लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में भारत का संसदीय प्रतिनिधिमंडल अंतर-संसदीय संघ-आईपीयू की 149वीं बैठक में भाग लेने के लिए कल रात जिनेवा पहुंचा। श्री बिड़ला ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वे अधिक शांतिपूर्ण और सतत भविष्य के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के उपयोग विषय पर बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक इस महीने की 17 तारीख तक चलेगी। श्री बिड़ला आईपीयू की संचालन परिषद की बैठकों में भाग लेंगे और आज जिनेवा में भारतीय प्रवासियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे बैठक से अलग अन्य देशों की संसदों के अपने अपने समकक्षों से भी मुलाकात करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह, दोनों सदनों के महासचिव और कई अन्य संसद सदस्य शामिल हैं।