मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2025 8:25 पूर्वाह्न

printer

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 686.13 अरब डॉलर पर पहुंचा

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 25 अप्रैल को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में एक अरब 98 करोड डॉलर की वृद्धि हुई है और यह बढकर छह खरब 88 अरब 13 करोड डॉलर हो गया है।

रिजर्व बैंक के साप्‍ताहिक पूरक आंकडों के अनुसार पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में दो अरब 17 करोड डॉलर की वृद्धि हुई और यह पांच खरब 80 अरब 60 करोड डॉलर तक पहुंच गया।

इस बीच, विशेष आहरण अधिकार-एसडीआर में भी 2 करोड दस लाख डॉलर की वृद्धि दर्ज हुई और यह बढकर 18 अरब 59 करोड डॉलर हो गया।

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष में रिजर्व बैंक की स्थिति बीस लाख डॉलर बढ गई और यह चार अरब 51 करोड डॉलर हो गया, हालांकि स्‍वर्ण भंडार में बीस करोड सत्‍तर लाख डॉलर की कमी आई और यह घटकर 84 अरब 37 करोड डॉलर हो गया।