मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2024 1:42 अपराह्न

printer

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान 642 अरब डॉलर से अधिक के उच्चतम स्तर पर

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 मार्च को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में 14 करोड़ डॉलर बढ़कर अपने अब तक के उच्‍चतम स्‍तर 642 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि लगातार पांचवें सप्‍ताह विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढौत्‍तरी दर्ज की गई है।

सप्‍ताह के दौरान स्‍वर्ण भंडार में 34 करोड़ 70 लाख डॉलर की वृद्धि हुई और अब यह 51 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है।

कुल भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसम्‍पत्ति 12 करोड़ 30 लाख डॉलर घटकर पांच सौ 68 अरब डॉलर पर पहुंच गई।