राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के माध्यम से भारत का लक्ष्य 2047 से पहले सिकल सेल रोग को खत्म करना है। केजीएमयू लखनऊ के हिमोटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर शैलेन्द्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि एक जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मिशन की शरुआत की थी और अब तक एक करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
प्रधानमंत्री जी ने फर्स्ट जुलाई 2023 को एक मिशन का शुभारम्भ किया था, नेशनल सिकल सेल एनीमिया एलीमीनेशन प्रोग्राम जिसके अंदर लगभग सात करोड़ लोगों का स्क्रीनिंग होना है और पिछले एक साल में लगभग एक करोड़ लोगो का स्क्रीनिंग हो चुका है और जो लोगों का स्क्रीनिंग हो रहा है, उनकी पहचान करके उनको एक सिकल सेल का आईडेंटीफिकेशन कार्ड प्रोवाइड किया जा रहा है, जिसके हिसाब से पता लग सकता है, कि ये सिकल सेल ट्रेट या सिकेल सेल डिसीज से ग्रसित है और उस हिसाब से अगर वो मैरिज के लिए जाते है तो दूसरा पार्टनर है उसका कार्ड देख के और इनका कार्ड मैच करके ये पता लगा सकता है कि ये कम्पिटेबल है। ये मैरिज कर सकते है या नहीं कर सकते है और फरदर उसको ट्रांसमिशन के लिए अगर एवाइड करना है तो वो स्टेप्स लिए जा सकते है।